Rotary Club will plant 10 thousand saplings in Uttarakhand
इंटरनेशनल रोटरी क्लब के अध्यक्ष शेखर मेहता व अन्य पदाधिकारी सीएम से मिले
देहरादून। Rotary Club will plant 10 thousand saplings in Uttarakhand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में इंटरनेशनल रोटरी क्लब के अध्यक्ष शेखर मेहता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व जल संरक्षण एवं अन्य क्षेत्रों में रोटरी क्लब द्वारा राज्य सरकार को सहयोग देने पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक कार्य कर रही है। इसमें रोटरी क्लब द्वारा क्या सहयोग दिया जा सकता है, इस दिशा में प्रयास हों। उत्तराखण्ड में सीमान्त एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए रोटरी क्लब से सहयोग की अपेक्षा मुख्यमंत्री ने की।
इंटरनेशनल रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री शेखर मेहता जी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मण्डल से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व जल संरक्षण के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन की सुविधा, ई-लर्निंग, बालिकाओं हेतु मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, साक्षरता अभियान आदि विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/tKxwcP4gDI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 7, 2021
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्रों से पलायन रोकना जरूरी है। इन क्षेत्रों में रह रहे लोग को सीमा प्रहरी के रूप में विशेष भूमिका रहती है। बैठक के दौरान प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों को टेलीमेडिसिन की सुविधा, ई-लर्निंग, बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेंनिंग, साक्षरता अभियान आदि विषयों पर चर्चा हुई ।
इंटरनेशनल रोटरी क्लब के अध्यक्ष शेखर मेहता ने उपहार स्वरूप गुलदस्ते की जगह पर पौधा देने की मुख्यमंत्री की पहली की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा उत्तराखण्ड में 10 हजार पौधे रोपे जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को क्लब द्वारा हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया जायेगा।
राज्य में टेलीमेडिसिन की सुविधा, स्वास्थ्य शिविरों की व्यवस्था, साक्षरता को बढ़ाने के लिए लर्निंग मैटीरियल, कुपोषण मुक्ति, मार्शल आर्ट ट्रेनिंग, जल संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार को सहयोग दिया जायेगा।
सीमांत क्षेत्रों के लोगों की आर्थिकी को बढ़ावा दने के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर विचार कर आवश्यक सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब से कमल सांगवी, अजय मदान, अरूण शर्मा, सुशांत आहूजा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
मंथन के बाद कांग्रेसियों में जीत को लेकर बढ़ा उत्साह
सरकार के बड़े आर्थिक पैकेज से उत्तराखंड पर्यटन को मिलेगी गति : सतपाल महाराज
केन्द्र से 42 सड़कों व पुलों के लिए मिली स्वीकृति