आरटीआई कार्यकर्ता संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर झुलसा

RTI workers burnt under suspicious conditions

RTI workers burnt under suspicious conditions

देहरादून। RTI workers burnt under suspicious conditions मंगलवार की देर रात कलियर से लौट रहे धर्मसिंह संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर झुलस गया। बताया जा रहा है कि धर्मसिंह आरटीआई कार्यकर्ता भी है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि रंजिशन किसी ने उसे जलाने की साजिश रची हो सकती है।

मेहवड खुर्द निवासी धर्मसिंह को जलता देख रुड़की से लौट रहे कलियर निवासी दो युवकों ने झाड़ियों की टहनियों और रेत से आग बुझाई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए व्यक्ति को रुड़की अस्पताल भिजवाया।

जहां से उसे देहरादून हायर सेंटर लाया गया है। एसआई गिरीश चंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।

परिजनों ने बताया है कि धर्मसिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह रोजाना कलियर आता जाता था। वहीं सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।

जरा इसे भी पढ़ें

मां को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारी
गेहूँ के समर्थन मूल्य में 65 रूपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा