Ruthless Murder of Manoj
कोटद्वार। Ruthless Murder of Manoj कोतवाली के सतीचैड में देर रात एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम मनोज उर्फ चामू बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह आसपास के लोगों द्वारा एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर कुचले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की विवेचना कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक की सर कुचलने के कारण मौत हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। अभी तक परिजनों की ओर से कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से भी गहन पूछताछ कर रही है।
जरा इसे भी पढ़ें
बेकाबू बस ने अध्यापिका को रौंदा, मौत
पिंकी हत्याकांड : खुलासे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
लूट मामले में पुलिस पर गिर सकती है गाज