Saira Bano vice president of Uttarakhand Women Commission
देहरादून। Saira Bano vice president of Uttarakhand Women Commission तीन तलाक के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने वाली काशीपुर की सायरा बानो ने उत्तराखंड महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पद संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
साथ ही मुस्लिम महिलाओं के हक में आवाज उठाई जाएगी। तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई महिला शिकायत लेकर आती है तो उसका भी समाधान किया जाएगा।
नंदा की चौकी स्थित आयोग में सोमवार को सायरा बानो भाजपा पदाधिकारियों के साथ पहुंची। आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस दौरान शायरा बानो ने कहा कि महिलाओं की सभी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा।
आयोग की अध्यक्ष विजय बड़थ्वाल, सचिव कामिनी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को रानीखेत की ज्योति शाह पदभार ग्रहण करेंगी। 28 अक्टूबर को पुष्पा पासवान पदभार ग्रहण कर चुकी हैं। गौरतलब है कि आयोग में उपाध्यक्ष के तीन पड़ लंबे समय से खाली चल रहे थे।
Saira bano को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (प्रथम) बनाया गया
19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की सौगात दी थी। सायरा बानो को महिला आयोग में उपाध्यक्ष (प्रथम) बनाया गया है।
इसके साथ ही रानीखेत की ज्योति शाह को उपाध्यक्ष (द्वितीय) और चमोली की पुष्पा पासवान को उपाध्यक्ष (तृतीय) बनाया गया। इस मौके पर 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शादाब शम्स, हाजी सलीम अहमद एवं अन्य भाजपा नेता ने सायरा बानो को बधाई दी।
जरा इसे भी पढ़े
दमयंती रावत की जगह आयुक्त दीप्ति सिंह कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव नियुक्त
सात माह बाद खुले स्कूल, प्राईवेट स्कूल कम ही खुले
कोविड अस्पतालों में 25 प्रतिशत अतिरिक्त डॉक्टर और स्टाफ की नियुक्ति के दिए आदेश