उत्तराखंड में निर्मित 13 दवाइयों के सैंपल फेल

13 medicines manufactured in Uttarakhand failed

देहरादून। Samples of 13 medicines manufactured in Uttarakhand failed उत्तराखंड में मौजूद फार्मा कंपनियों में बनी दवाओं के सैंपल फेल होने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके अभी तक इन फार्मा कंपनियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है। जिससे कि इनपर शिकंजा कसा जा सके। देश भर में मौजूद फार्मा कंपनियों की ओर से बनाई जा रही दवाओं की गुणवत्ता को लेकर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन  लगातार दवाइयों का सैंपल लेकर जांच कर रहा है।

इसी क्रम में जुलाई महीने में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने तमाम फार्मा कंपनियों में बनी दवाइयों का सैंपल लिया था। जिसमें से उत्तराखंड में निर्मित 13 दवाइओं के सैंपल फेल हुए हैं। इस संबध में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश के तमाम राज्यों में निर्मित 70 दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। जिसके चलते सीडीएससीओ ने अलर्ट जारी किया है।

साथ ही सीडीएससीओ ने संबंधित राज्यों के ड्रग्स कंट्रोलर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड की बात करें तो हर महीने राज्य में स्थित फार्मा कंपनियों में निर्मित दवाइयों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतर रही है।

इन दवाओं को खरीदने से पहले यह खबर जरूर पढ़े
नकली दवाइयां बनाने की फैक्ट्री पर छापा, मशीन एवं फैक्ट्री सील
उत्तराखंड में नहीं बिकेगी 343 तरह की दवाएं