सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 जल्द होने वाला है पेश

Samsung

सैमसंग का नया फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 8, 23 अगस्त को पेश किया जा सकता है। यह दावा दक्षिण कोरियाई मीडिया की एक रिपोर्ट में सामने आया है। यह नई डिवाइस पिछले मॉडल की तुलना में पहले से अधिक बेहतर सुविधाओं के साथ होगी जिसमें बीजलैस एमोलियड दिखा डिस्प्ले, डोइल लेंस कैमरा और बड़ी स्क्रीन होगी।
जरा इसे भी पढ़ें :  मोटोरोला ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन

इसी तरह स्नैप ड्रागोन 835 प्रोसेसर इस फोन को एस आठ जितना शक्तिशाली बनाएगा जबकि एस पैन भी अब की बार अधिक सुविधाओं के साथ होगा। संभावित 6.4 इंच के इस फोन के डिस्प्ले के लिए होम बटन को समाप्त कर दिया जाएगा। इस फोन के साथ सिक्स जीबी रैम और 3300 महिंद्रा बैटरी होगी और सैमसंग ने इस बात को सुनिश्चित की है कि गैलेक्सी नोट 7 की तरह यह बैटरी फट न सकें।
जरा इसे भी पढ़ें :  एलजी के नए स्मार्ट मोबाइल की तस्वीरे लीक

आई फोन 8 के विपरीत इसमें 3.5 एमएम हेडफोन पोर्ट भी होगी जबकि यूएसबीसी पोर्ट भी दी जाएगी। और हाँ यह सैमसंग का सबसे महंगा स्मार्टफोन भी साबित होने वाला है जिसकी कीमत एक हजार डॉलर से 1100 डॉलर तक हो सकती है। यानी इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होगी।
जरा इसे भी पढ़ें :  आईफोन वन प्लस 5 जल्द शुरू होने की की संभावना