Sanitary pads distributed to girls on National Girl Child Day
देहरादून। Sanitary pads distributed to girls on National Girl Child Day आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्षल फाउंडेशन एवम् भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत डॉ इंदिरा अग्रवाल , चिकित्सा सलाहकार माननीय राज्यपाल, उत्तराखंड ने स्कूली छात्राओं के साथ मासिक धर्म स्वास्थ्य एवम् स्वच्छता पर चर्चा की ओर उनकी शंकाओं का समाधान किया।
यह एक बहुत ही ज्ञान वर्धक सत्र रहा। तत्पश्चात बालिकाओं को सैनिटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी जोगिंदर पुंडीर जी, पार्षद अर्चना पुंडीर जी, पार्षद बिमला गौड़ जी, चिंटू चौधरी जी ओर अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इन संस्थाओं की प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमा गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी संस्था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान से प्रतिबद्ध है।ओर लगातार यह प्रयास करती रही है कि बालिकाओं के संवर्धन के लिए काम हो।
संस्था की ओर से सुधा, राखी गुप्ता, बबीता गुप्ता, भक्ति कपूर, अमिता गोयल, सुमन जैन, मोनिका अग्रवाल, रीना अग्रवाल, संगीता, परवीन शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
स्वास्थ्य एवं शिक्षा हर बालिका का अधिकार : डा. सुजाता
गुरदीप सिंह नागपाल बने मच्छी बाजार व्यापार मंडल के संयोजक
मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय सैन्य धाम का शिलान्यास