Satpal Maharaj see Rishikesh railway station
ऋषिकेश। Satpal Maharaj see Rishikesh railway station शहर में तैयार हो रहा योग नगरी रेलवे स्टेशन का दौरा करने पंहुचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज स्टेशन देखकर काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देश की सीमा सुरक्षा का भी संदेश इस स्टेशन से दिया जाएगा।
इसको लेकर यहां पर एक ट्रेन का पुराना इंजन और एक पुराना प्लेन रखने की सिफारिश की जा रही है। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी पत्नी अमृता रावत के साथ स्टेशन का दौरा करने पंहुचे। यहां पंहुचकर उन्होंने कहा कि अब बहुत जल्द पहाड़ों पर रेल दौड़ेगी।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद चारो धामों तक यात्रा सुगम होगी। इसके अलावा यह स्टेशन और भी कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। सतपाल महाराज ने कहा कि जिस रेलवे स्टेशन की परिकल्पना उन्होंने की थी, उससे बेहतर स्टेशन बनकर तैयार हुआ है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा और पहाड़ों की यात्रा के साथ-साथ देश की सीमा सुरक्षा के मामले में भी यह स्टेशन बेहद ही खास होगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेशन पर एक पुराना रेल का इंजन और पुराना एक पुराना प्लेन रखने की सिफारिश उनके द्वारा की जाएगी। ताकि, दुश्मन देशों को यह पता रहे कि सीमा की सुरक्षा के लिए हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं।
जरा इसे भी पढ़े
‘मोदी जिंदाबाद’ नहीं बोला तो बुजुर्ग गफ्फार को पीटा
वाह रे यूपी पुलिस, जिंदा बेटी के मर्डर में पिता व भाई को भेजा जेल
पत्रकार को सरेआम मारी गोली