अगर आते है डरावने सपने तो हो सकती है ये गंभरी बीमारी

dreem

कई व्यक्ति नींद के दौरान डरावने सपने देखते हैं जो जाहिर तौर पर कोई हानिकारक पदार्थ नहीं और उस पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को बार बार ऐसे अनुभव का सामना हो तो यह गंभीर मानसिक रोग की निशानी भी हो सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें : अदरक का पानी बना जीवन दान
जरा इसे भी पढ़ें : सिगरेट छीन सकता हैं जीवन का ये अनमोल अंग

यह बात फिनलैंड में होने वाली एक चिकित्सा अनुसंधान में सामने आई है। टीवर्को विश्वविद्यालय अनुसंधान में बताया गया कि नींद के दौरान दिखने वाले इस दुःस्वप्न मानसिक रोगों की प्रारंभिक चिह्न होते हैं। अनुसंधान के अनुसार ऐसे सपनों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इस संबंध में डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
जरा इसे भी पढ़ें : न खाये इस तरह का चिकन नहीं तो सेहत के लिए पड़ सकता है भारी

इस शोध के दौरान 1972 से 2012 के दौरान 71 हजार से अधिक लोगों में किए जाने वाले एक सर्वेक्षण डाटा समीक्षा गया। परिणाम से पता चला कि ऐसे सपने अधिक देखने वाले लोगों में विभिन्न मानसिक रोगों की पहचान होती है। शोधकर्ताओं ने ऐसे सपनों को नकारात्मक भावनात्मक स्थिति की निशानी बताया, जिससे स्वभाव से ब्रह्म रहने सहित अन्य मानसिक विकारों का खतरा बढ़ता है। उनका कहना था कि भविष्य में इस संबंध में मरीजों की हालत में सुधार लाने के लिए और अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी क्योंकि यह गंभीर समस्याओं प्रारंभिक संकेत है।