बदमाशों ने दुकान पर बैठी महिला के कुंडल लूटे

Scoundrel rob woman earring

Scoundrel rob woman earring

हरिद्वार के कनखल में दिया घटना को अंजाम
बाइक सवार दो लोगों ने की वारदात
गुरुवार दिन में 12 बजे दिया घटना को अंजाम

देहरादून। Scoundrel rob woman earring हरिद्वार में बाइक चोरी करने वाला और महिलाओं की चैन व कुंडल लूटने वाले गैंग ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को कनखल में इन बदमाशों ने दुकान पर बैठी महिला के कान से कुंडल झपट लिए।

दोनों बाइक पर सवार थे और पुलिस को गच्चा देने में भी कामयाब हो गए। वहीं बुधवार को हरिद्वार के रानीपुर मोड और श्रवणनाथ नगर से दिन दहाडे दो बाइक चोरी कर ली गई थी।

पुलिस इस गिरोह का सुराग लगाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। हरिद्वार, कनखल में दुस्साहसिक ढंग से वारदात को अंजाम देते हुए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश दुकान पर बैठी महिला के कान के कुंडल झपट कर फरार हो गए।

दिनदहाड़े हुई घटना से कनखल में हड़कंप मचा हुआ है। आमजन में पुलिसिया कार्यशैली को लेकर आक्रोश पनप रहा है। इधर कनखल पुलिस हमेशा की तरह वारदात के बाद लकीर पीटने में जुटी रही।

कनखल क्षेत्र में बंगाली रोड निवासी बृजभूषण कि घर के बाहर ही भावना प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान है। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12.00 बजे की है। जब बृजभूषण की पत्नी सुनीता दुकान पर बैठी हुई थी।

बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर आए।।महिला से रिफाइंड तेल का एक पैकेट देने को कहा।। एक युवक दुकान के बाहर बाइक पर खड़ा था। महिला जैसे ही तेल का पैकेट युवक को दिया तो युवक ने महिला के कुंडल पर झपट्टा मार दिया।

दूसरे युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया दोनों बंगाली अस्पताल की और से फरार हुए थे| सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दरोगा आनंद मेहरा ने महिला से पूछताछ की और आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए|

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शंकराचार्य चौक की ओर से हाईवे पर जाते दिख रहे हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जरा इसे भी पढ़े

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने फरार हत्यारोपी को दबोचा
12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार