सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने आयोजित किया क्रिकेट टूर्नामेंट

Selaqui International School organized cricket tournament
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अतिथि।

Selaqui International School organized cricket tournament

देहरादून। Selaqui International School organized cricket tournament सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून द्वारा विद्यालय के क्रिकेट-मैदान में क्रिकेट के छठे संस्करण के टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों की आठ टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टूर्नामेंट की प्रतिभागी टीमें हैं-वाई.पी.एस. पटियालाय वाई.पी.एस मोहालीय मॉडर्न स्कूल बारहखंबा दिल्लीय वेलहम बॉयज स्कूल, देहरादून, दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड देहरादूनय माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला, ऋषिकेश, द एशियन स्कूल, देहरादून तथा सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने प्रतिभाग किया वही सेलाकुई इंटरनेशनल, स्कूल ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की।

टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉ. सुनील राय जो कि सेलाकुई विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक है के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। वही मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन और खेल-भावना की शुभकामनाएँ देते हुए खेलों के विधिवत शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।

टूर्नामेंट के पहले दिन टी-20 मैचों की शृंखला के अंतर्गत प्रारंभिक स्तर पर दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड देहरादून तथा मेजबान टीम सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून के मध्य मैच खेला गया, जिसमें दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड देहरादून ने टॉस जीतकर गेंदबाजी तथा क्षेत्र-रक्षण करने का निर्णय लिया।

जिसमें सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाये वही दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड देहरादून लक्ष्य का पीछा करते हुये केवल 8 विकेट पर 20 ओवरों में 130 रन ही बना पाये, इस तरह से  मेजबान टीम ने 66 रनों के साथ शानदार जीत हासिल की।

वही दूसरा मैच माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल व द एशियन स्कूल के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुई माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने 18.3 ओवरां में 142 रन पर आलआउट हो गयी|

वही लक्ष्य का पीछे करते हुये द एशियन स्कूल देहरादून ने 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाकर जीत हासिल की तथा तीसरे में मॉडर्न स्कूल बारहखंबा दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रनो का विशाल लक्ष्य रखा मगर लक्ष्य का पीछे करते हुए वाई.पी.एस पटियाला की सारी टीम मात्र 85 रनों में आउट हो गयी इस तरह से तीसरे मैच में आसानी से वाई0पी0एस0 पटियाला को हरा कर मॉडर्न स्कूल बारहखंबा दिल्ली ने शानदार जीत हासिल की।

जरा इसे भी पढ़े

एडटेक प्लेटफॉर्म एंबाइब ने राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाया
आईलेट्स की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
एसजीआरआर फीस प्रकरण : सुप्रीम कोर्ट ने एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के पक्ष में सुनाया निर्णय