Separate voting arrangements should be made for journalists
देहरादून। Separate voting arrangements should be made for journalists चुनावों के दौरान निर्वाचन पास वाले पत्रकारों को अलग मतदान व्यवस्था के लिए राजधानी के सैकड़ो पत्रकारों के हस्ताक्षर किये हुए मांगपत्र को वरिष्ठ पत्रकार विक्रम श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को सौंपा।
उनका कहना है कि अक्सर चुनावों के दौरान देखा गया है कि निर्वाचन पास वाले पत्रकारों के ऊपर समाचार संकलन करने का दबाव होता है जिसके कारण पत्रकार साथी मतदान स्थल पर भीड़ लगी होने के कारण लाइन में लगने से बचते हैं और वह मतदान से वंचित रह जाते है।
मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है। निर्वाचन आयोग शत-प्रतिशत मतदान के पक्ष में लगातार प्रचार-प्रसार करता रहता है। लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में कार्य करने वाले बुद्धिजीवी वर्ग ही अगर मतदान से सिर्फ इसलिए वंचित रह जाता है क्योंकि उसको निष्पक्ष चुनाव की रक्षा हेतु समाचार संकलन करना होता है।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहां की पत्रकारों की मांग जायज है वह व्यक्तिगत रूप से यह प्रयास करेंगी कि निर्वाचन पास वाले पत्रकारों के मतदान व्यवस्था अलग से की जाए।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, 15 से बर्फबारी के आसार
मकान मालिक अब अपनी मर्जी से मनमाना किराया नहीं बढ़ा सकेंगे
कांग्रेसियों ने दी पूर्व स्पीकर हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि