देश की रक्षा करते उत्तराखण्ड का एक और लाल शहीद

Shaheed Yogesh Pargaien
शहीद योगेश परगाईं का फाइल चित्र।
देश की रक्षा करते उत्तराखण्ड का एक और लाल शहीद ( Shaheed Yogesh Pargaien )

हल्द्वानी। देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि नागालैंड में पेट्रोलिंग से लौटने के दौरान आतंकवादियों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया। जिसमें गोली सीधे जवान योगेश परगाई के सीने में जा लगी और वो शहीद हो गए। Shaheed Yogesh Pargaien का शव शनिवार तक हल्द्वानी पहुंचेगा।

मूल रूप से ओखलकांडा के ग्राम भद्रकोट निवासी योगेश उर्फ यश (22 वर्ष) पुत्र स्व. चंद्र परगाई 2014 में इंटर की पढ़ाई करने के बाद फौज में भर्ती हुआ था। इन दिनों उनकी पोस्टिंग नागालैंड के बॉर्डर एरिया जखामा में थी। योगेश चार कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था। उनका परिवार वर्तमान में बिठौरिया नंबर एक बिष्ट धड़ा में रह रहा है।

योगेश के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि बीती रात दो बजे योगेश की यूनिट के अधिकारियों ने उसके शहीद होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें योगेश शहीद हो गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जरा इसे भी पढ़ें :