देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का लाल शहीद

Shahid Nayak kuldeep
शहीद नायक कुलदीप।
देश की रक्षा करते हुए उत्तराखंड का लाल Shahid Deepak Nainwal

देहरादून। उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। नायक दीपक नैनवाल जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गया। जिसके बाद उनका पुणे के मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। Shahid Deepak Nainwal का शव सोमवार को उसके आवास पर पहुंचने की संभावना है।

देहरादून के हर्रावाला निवासी राष्ट्रीय राइफल्स के नायक दीपक नैनवाल (40 वर्ष) दस अप्रैल को जम्मू कश्मीर के कुलागम में आतंकियों से लोहा लेते बुरी तरह घायल हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पुणे स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद शनिवार रात दीपक नैनवाल ने दम तोड़ दिया। नायक दीपक नैनवाल के पिता चक्रधर प्रसाद ऑनरेरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने बताया कि दीपक वर्ष 2001 में फर्स्ट महार रेजीमेंट के जरिये सेना में भर्ती हुआ। ढाई साल से कश्मीर के कुलगाम में तैनात है।

जरा इसे भी पढ़ें :