Shankaracharya’s Samadhi work in Kedarnath
चारधाम यात्रा को लेकर जो भी दिक्कतें हैं उन्हें जल्द दूर करने के सीएम ने दिए निर्देश
चारों धामों के पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 708 करोड़ रुपए के कार्य गतिमान और प्रस्तावित
देहरादून। Shankaracharya’s Samadhi work in Kedarnath मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद देहरादून वापस आकर प्रेसवार्ता की। मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में प्रेस कॉनफ़्रेन्स को संबोधित करते हुए उन्होंने चार धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चार धाम के लिए जारी की एसओपी का पूरा पालन करें।
यात्रा पर निकलने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज और कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को साथ अवश्य लाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन निर्धारित सीमा हो हटा दिया है।
केदारनाथ में तेजी के साथ हो रहे पुनर्निर्माण कार्य के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का "देवभूमि" उत्तराखण्ड की समस्त जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ। pic.twitter.com/bgaPaiD7PT
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 5, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि यात्रा भी चलती रहे और यात्रियों की सुरक्षा भी रहे, इसके लिए कोविड गाइड लाइन के तहत यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा को लेकर जो भी दिक्कतें हैं उन्हें जल्द दूर करने हेतु निर्देश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्याे की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 30 अक्टूबर तक श्री शंकराचार्य जी की समाधि का काम पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम के लिए 409 करोड़ के कार्य प्रस्तावित हैं जिनमें 225 करोड़ का कार्य पूरा हो गया है, जबकि फेज 2 में 114 करोड़ का कार्य निर्माणाधीन है। इसी तरह से बदरीनाथ धाम के लिए 245 करोड़ के कार्य प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों धामों हेतु पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण हेतु 708 करोड़ रुपए के कार्य गतिमान और प्रस्तावित हैं।
जरा इसे भी पढ़े
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने किया आलू पार्टी का आयोजन
प्रदेश में 3 महीने के लिए रासुका लागू
तुलाज ने की छात्र-शिक्षक क्रिकेट मैच की मेजबानी