अल्मोड़ा । शराब के कारोबारियों पर आम जनता का विरोध बहुत भारी पड़ रहा है। शराब की दुकान शिफ्रट किये जाने अथवा नई दुकान खोलने की हर योजना की जोरदार खिलाफ हो रही है। यहां लिंग रोड स्थित थपलिया व जोशी खोला मोहल्ले के नागरिकों ने ना केवल शराब की दुकान खोले जाने पर आपत्ति जताई है, बल्कि सर्वसम्मति से तय किया है कि दुकान के लिए जगह उपलब्ध् कराने वाले व्यत्तिफ का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों थपलिया, जोशी खोला मोहल्ले की महिलाओं ने बड़ी तादाद में यहां कलेक्ट्रेट में हाथों में दराती लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था।
शनिवार को महिला संगठन व समस्त क्षेत्रा वासियों ने गायत्राी प्रज्ञा पीठ में एक सार्वजनिक बैठक में यह ऐलान कर दिया कि इलाके में कहीं भी शराब की दुकान या गोदाम खुलने नहीं दिया जायेगा। महिलाओं ने कहा कि शराब के कारोबार का जोरदार ढंग से वह विरोध् करेंगी। यही नहीं, यदि कोई व्यत्तिफ किराये में भी यदि अपने आवास या प्रतिष्ठान का कोई कमरा शराब की दुकान या गोदाम खोला गया तो संबंध्ति व्यत्तिफ का मोहल्ले वासी सामाजिक बहिष्कार करेंगे। बैठक में पूर्व छात्रा संघ उपाध्यक्ष रोहित वर्मा, पूर्व सभासद व महामंत्राी व्यापार मंडल मनीष जोशी, पूर्व सभासद दीपा त्रिपाठी, विजय पांडे, दीप चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र उप्रेती, गिरीश नाथ् गोस्वामी, संयोजक गायत्राी प्रज्ञापीठ भीम सिंह अध्किारी, ममता जोशी, सेरोज भट्ट श्वेता वर्मा, आशा वर्मा, विमला वर्मा, कमला भट्टð, हरीश चंद्र जोशी, धीरज जोशी, संजय पांडे, संजीव जोशी, संदीप जोशी, सुधीर कुमार, महेंद्र वर्मा, गौरव भंडारी आदि मौजूद थे।