शिवसेना ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

shiv-sena

जम्मू । शिवसेना  ने सरकार पर राशन की पर्याप्त आपूर्ति करवाने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया है। बुधवार को पार्टी प्रधान राजेश केसरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार ने गरीब जनता को 3 रुपये किलो चावल व 2 रुपये किलो आटा मुहैया करवाने की योजना बनाई थी। परंतु इस योजना का गरीबों को लाभ नहीं मिल पाया। उनका आरोप था कि आज भी गरीबों को 3 रुपये किलो की जगह 14 रुपये किलो चावल व 2 रुपये किलो आटे की जगह 13 रुपये किलो आटे के देने पड़ रहे हैं। राजेश केसरी ने कहा कि सरकार के झूठे वायदों की पोल खुल चुकी हैं और अब जनता सरकार की इन दोगली नीतियों से भलीभांति परिचित हो चकी है। उन्होंने कहा कि अगर गरीबों को योजना के तहत राशन आपूर्ति नहीं कराई गई तो शिवसेना सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देगी।