दीपिका को खून देने के लिये शोएब ने तोड़ा रोजा

Shoaib breaks Roza to give blood to Deepika

Shoaib breaks Roza to give blood to Deepika

आर्यन छात्र संगठन ने शोएब का जताया आभार
मानवता की मिसाल बने शोएब अहमद

देहरादून। Shoaib breaks Roza to give blood to Deepika समाज में एक ओर जहां जहर घोलने की खबरे आए दिन साामने आती रहती हैं, वही उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक रोजेदार ने मुकद्दस रमजान माह में अपना रोजा तोड़कर एक मासूम को खून देकर उसकी जान बचाने में मदद की है।

रोजेदार शोएब ने बताया कि वह अल्लाह पाक से दुआ कर रहा है कि दीपिका बिटिया जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच पहुंचे। रोजेदार शोएब के इस मानवता वाले काम की हर तरफ लोग खूब सराहना कर रहें हैं।

शोएब अहमद ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली के दून अस्पताल में भर्ती दीपिका को खून की जरूरत हैं, मगर कोरोना काल के चलते रक्त नही मिल पा रहा हैं। तभी आर्यन छात्र संगठन से जुडे शोएब अहमद ने सात साल की छोटी बच्ची दीपिका को खून देने का फैसला किया।

रक्तदान करने के लिये जैसे ही शोएब अहमद दून अस्पताल पहुंचा तो, डॉक्टरों ने बताया कि रोजा रहने की हालत में आप खून नहीं दे सकते हैं। ऐसे में शोएब अहमद ने मासूम दीपिका की जान बचाने के लिए रोजा तोड़ दिया और एक यूनिट खून देकर मासूम की जान बचाई।

शोएब की ओर से मानवता की मिसाल पेश करने पर हर जाति-धर्म के लोग शोएब अहमद की तारीफ कर रहें हैं। शोएब के इस कार्य पर आर्यन छात्र संगठन ने भी उन पर गर्व जताया हैं। इस दौरान फारूक राव भी मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

चार धाम यात्रा स्थगित होने से कारोबारियों में रोजी रोटी का संकट
अस्पताल में तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच विवाद, बढ़ाई गई सुरक्षा
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की छापेमारी