कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार

Shooter who fired at Congress leader arrested

रुद्रपुर। Shooter who fired at Congress leader arrested यूथ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता पर फायरिंग करने वाले एक शूटर को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा भी बरामद किया गया है। वहीं, दूसरे शूटर ने रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूरी वारदात की जानकारी जुटा रही है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अनिल सिंह निवासी गदरपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया था कि 27 जून को उनका बेटा प्रशांत सिंह और सत्यम सिंह कार से रुद्रपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास स्टांप लेने गए हुए थे। तभी बाइक में सवार नकाबपोश शूटर ने उनके बेटे प्रशांत पर फायरिंग कर दी थी। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

घायल के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे। इससे पूर्व यूके में बैठे सहज विर्क ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर घटना से पूर्व रेकी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी शूटर की पहचान सुलेमान अंसारी निवासी सकटवा थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी हाल निवासी बाइस पट्टी हुलासपुरा उत्तम नगर रोड थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी और मुराद निवासी ग्राम बमनपुरा थाना खजुरिया जिला रामपुर यूपी के रूप में हुई।

घटना के बाद आरोपी सुलेमान अंसारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसको वारंट बी में तलब करने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं दूसरे आरोपी मुराद को टीम ने रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर से बिलासपुर को जाने वाली मेन सड़क के पास स्थित ब्लॉक ऑफिस को जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार किया।

गैंग के सरगना की हत्या करने आये 4 शूटर गिरफ्तार
भाटी गैंग के तीन शूटरों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार