Shooting at teacher house revealed
मुख्य आरोपी बाल अपचारी सहित दो फरार, घटना में प्रयुक्त तंमचा बरामद
हरिद्वार। Shooting at teacher house revealed शिक्षक के घर हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी बाल अपचारी सहित दो लोग फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती 13 दिसम्बर को शिक्षक बृजेश पाल सिंह, शास्त्री नगर रुड़की द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया था कि तीन अज्ञात लडको द्वारा उनके घर पर आकर उनको जान से मारने की नियत से फायर किया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस द्वारा की गयी शुरूआती जांच में सामने आया कि मास्टर बृजेश एवं पडोसी विकास, जिनके घर पर फायरिंग की गयी थी, की किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस द्वारा जब उक्त घटनाक्रम को और गहराई से खंगाला गया तो चैंकाने वाला परिणाम निकल कर सामने आया।
दरअसल मास्टर बृजेश पाल जिन के घर पर फायरिंग की गई थी के पडोस में रहने वाले विक्रांत पुत्र विकास के घर पर रहने वाले उसके रिश्तेदार विपुल भाकले निवासी भांकला रामपुर उ.प्र. जो बीएसएम डिग्री कॉलेज मे बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, विक्रांत के घर पर बीचकृबीच में रहकर परीक्षा की तैयारी करता था, की एक बाल अपचारी निवासी मीरगपुर हाल गणेशपुर रूडकी से किसी बात को लेकर बीएसएम डिग्री कॉलेज पर कुछ दिन पूर्व बहसबाजी हो गयी थी, जिसके परिणाम स्वरूप उक्त घटना का बदला लेने के लिए बाल अपचारी ने अपने 2 अन्य साथियो के साथ मिलकर विपुल भाकले को मारने का प्रोग्राम बनाया तथा जिस दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया|
उस दिन विपुल भाकले अपने रिश्तेदार विक्रांत के घर पर आने वाला था लेकिन आरोपियों को विपुल भाकले की सही लोकेशन एवं घर का सही पता न होने के कारण मास्टर बृजेश पाल को घर में गेट के अन्दर खडा देखकर एवं यह आभास होने पर कि यही विपुल भाकले है इन लोगों ने मास्टर बृजेश पाल को विपुल भाकले समझते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी और फायरिंग कर तुरंत मौके से फरार हो गये।
जिस पर पुलिस द्वारा घटना की जांच में सामने आए एक आरोपी भाविक तोमर को जनपद देहरादून रिंग रोड में एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जरा इसे भी पढ़े
ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल
कार चोरी में डिप्टी जेलर निकला वारदात का मास्टरमाइंड
02 करोड़ की ठगी करने वाले अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार