साधारण होगा शपथ ग्रहण समारोहः अमरिंदर

amrendra singh

चंडीगढ। पंजाब के भावी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य को पेश आ रही वित्तीय बाधाओं के मद्देनजर कठोर कदम उठाते हुए, एक साधारण शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन का फैसला लिया है। इस क्रम में, वीरवार सुबह राज भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कुछ भी दिखावा नहीं किया जाएगा, जब पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ दिलाएंगे।

कांग्रेस विधायक दल के नेताब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी कैबिनेट के कुछ सदस्यों के साथ शपथ लेकर नई सरकार का गठन करेंगे। कैप्टन अमरिंदर ने स्पष्ट किया है कि राज्य के वित्तीय हालातों के मद्देनजर, वह शपथ ग्रहण समारोह में अनावश्यक पैसे खर्च नहीं करना चाहते। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उनकी सरकार पिछले शासन द्वारा पैदा की गई वित्तीय बदहाली से राज्य को बाहर निकालने हेतु वचनबद्ध है।

इस दिशा में, प्रत्येक छोटा-सा कदम काफी अहमियत रखता है, ताकि इन हालातों में हर मुमकिन रुपए की बचत सुनिश्चित की जा सके। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचित विधायकों से भी कार्यक्रम को साधारण रखने हेतु, अपने व्यक्तिगत निमंत्रणों को कम से कम रखने को कहा है।