आकर्षण का केन्द्र बना 55 लाख का सिंधी घोड़ा

Sindhi Horse
आकर्षण का केन्द्र बना 55 लाख का Sindhi Horse

हल्द्वानी । चैती मेले में लगे नखासा बाजार में इस बार 55 लाख का घोड़ा बिकने आया है। यह घोड़ा मेले में इन दिनों हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। आमिर पिछले सात सालों से लगातार मेले में घोडे बेचने आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि 55 लाख के सिंधी घोड़े (Sindhi Horse) का खरीददार अवश्य मिल जाएगा।

बाजार में घोड़ा लेकर आये काशीपुर के ग्राम कचनाल गाजी निवासी आमिर हुसैन ने बताया की मेले में बेचने के लिए लाया गया यह घोड़ा सिंधी नस्ल का है। उन्होंने बताया कि वह यह घोड़ा 11 माह का राजस्थान से लेकर आए थे । इस समय यह घोड़ा 3 साल का हो गया है। आमिर ने बताया की वह सात साल से घोड़ा बेचने चैती मेला आता है। इस मेले में हमेशा उन्हें घोडे के अच्छे खरीददार मिल जाते हैं।

जरा इसे भी पढ़ें : जानिए अगर कुत्ते हमला करे दें तो कैसे बचना चाहिए
जरा इसे भी पढ़ें : जानवर पालने वाले व्यक्ति अधिक सेहतमंद लेकिन कैसे?