लंदन। जेम्स बॉण्ड फिल्में विश्व प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता और लेखक सर जेम्स बॉण्ड का 89 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड में निधन हो गया हैं। जेम्स बॉण्ड के सभी सदस्यों ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर खाते से रोजर मूर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम बहुत गमगिन दिल के साथ यह खबर दे रही हैं कि हमारे पिता, सर रोजर मूर का आज निधन गया है और उन के निधन से हम सब बेसहारे हो गये हैं ।
परिजनों का कहना था कि सर रोजर मूर ने कैंसर के साथ एक संक्षिप्त युद्ध भी बहादुरी के साथ लड़, जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें जो प्यार और ध्यान मिला उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। रोजर मूर 14 अक्टूबर 1927 को स्टॉक व्हील लंदन में पैदा हुआ था और जब जब कैमरे के सामने आए उन्हें प्यार और इज्जत मिली यहां तक कि वह अंतिम दिनों तक व्यस्त रहे और नवंबर 2016 में लंदन रॉयल फेस्टिवल में अंतिम बार जलवानशीं हुए।
उन्होंने 1973 से 1985 तक जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई जो उनकी विश्व प्रसिद्ध होने का कारण बना, उनके निधन पर ब्रितानवी प्रधानमंत्री थरेस मै ने भी संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि सर जेम्स बॉण्ड ने संयुक्त राष्ट्र के सहायक यूनिसेफ के लिए भी काम किया।
जरा इसे भी पढ़ें : अभिनेत्री ने पहना ऐसा कपड़ा कि सबकुछ दिखाई देने लगा
जरा इसे भी पढ़ें : माइकल जैक्सन के मरने से पहले हत्या करने की आशंका का खुलासा
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए हाॅट पाकिस्तानी अभिनेत्री का फोटोशूट