चंदन गुप्ता (Chandan Gupta) को शहीद का दर्जा दिया जाए
लखनऊ। मंगलवार को कांसगंज में हुई हिंसा में मारे गए युवक चंदन गुप्ता के परिजनों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मुलाकात की। कांसगंज हिंसा क्या था? इसी गणतंत्र दिवस पर एबीवीपी (अखिल भारतीय परिषद) और विश्व हिंदू परिषद के छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली थी।
इस तिरंगा रैली के तहत मुस्लिम बहुल क्षेत्र से रैली निकालने के दौरान हिंसा भड़क गई थी इसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा वहां फायरिंग भी की जिसमें चंदन गुप्ता को गोली लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड दिया।
गौरतलब है कि चंदन गुप्ता का परिवार अब इसी उम्मीद को लेकर मुख्यमंत्री के पास गए हैं कि चंदन को शहीद का दर्जा दिया जाए क्योंकि वह देश के तिरंगे और देश के लिए शहीद हुआ है। मुलाकात के बाद चंदन गुप्ता की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारी मांग मुख्यमंत्री योगी जी जरूर पूरी करेंगे। इसी आशा के साथ हम यहां आए हैं।