SIT questioned to Two IAS officers
रुद्रपुर। एनएच 74 मामले में घिरे दो आईएएस अधिकारियों से एसआईटी ने देहरादून जाकर कई घंटों तक पूछताछ की ( SIT questioned to Two IAS officers ) और अब एसआईटी उनसे की गयी पूछताछ शासन को सौंपने की तैयारी कर रहा है।
गौरतलब है कि एनएच 74 भूमि मुआवजा के दौरान तत्काल जिलाधिकारी पंकज पांडे और चन्द्रेश यादव आर्बिट्रेटर रहे थे और उनके कार्यकाल के दौरान भूमि मुआवजा में घोटाला हुआ था। जब एसआईटी ने इस मामले में अपनीजांच शुरू की तो उसमें इन दोनों अधिकारियों का भी नाम सामने आया। जिसको लेकर सरगरमियां तेज हो गयीं।
एसआईटी ने कुछ समय पूर्व आईएएस पंकज पांडे और चन्द्रेश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजे लेकिन दोनों अधिकारियों ने 18अगस्त तक की छुट्टी का हवाला देते हुए समय मांगा लेकिन एसआईटी ने कहा कि 18अगस्त तक प्रक्रिया में देरी हो जायेगी।
कई घंटे तक अलग अलग पूछताछ हुई
ऐसे में एसआईटी गत रविवार को कई सीनियर अधिकारियों के साथ अपनी टीम लेकर देहरादून पहुंची जहां उन्होंने पंकज पांडे और चन्द्रेश यादव से कई घंटे तक अलग अलग पूछताछ की। एसआईटी के पास दोनों अधिकारियों से पूछताछ के लिए 25-25 लिखित सवाल थे जिसका जबाब उन्होंने दोनों आईएएस अधिकारियों से लिया।
इसके अलावा भी एसआईटी ने और भी पूछताछ की। फिलहाल एसआईटी दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर वापस आ गयी है और दोनों अधिकारियों के दिये गये जबाब को शासन को भेजने की तैयारी में है। उधर एसआईटी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।