कोलंबो। वनडे क्रिकेट में पहले दस ओवरों में धुएंधार बल्लेबाजी करने वाले और रनों का अंबार लगा देने वाले पूर्व श्रीलंकाई ओपनर सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) बेसाखी के सहारे चलने पर मजबूर हो गए हैं, जिनकी तस्वीरें सामने आने पर हर आंख गमगीन है|
जरा इसे भी पढ़ें : कोहली ने बतौर कप्तान बनाया विश्व रिकॉर्ड, लोयड और रिचर्ड के बराबर हुये
विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार उन्हें कुछ समय से घुटने में परेशानी का सामना था जो अब बहुत अधिक बढ़ चुका है और अब वह बेसाखियों के सहारे चलने पर मजबूर हैं। सूत्रों के मुताबिक घुटने की तकलीफ से निजात पाने के लिए उनकी सर्जरी होगी और वह अगले कुछ दिनों में पैर के ऑपरेशन के लिए ऑस्ट्रेलियाई शहर मेलबोर्न जाएंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं विराट कोहली के पसंदीदा रेसलर कौन है?
#lka #SriLanka @RusselArnold69 @MahelaJay @KumarSanga2@OfficialSLC #SLC@daniel86cricket
Sanath Jayasuriya on Crutches (Photo Album) ??https://t.co/6bPOUXlzyB pic.twitter.com/8gbreKCRM9
— Pushpendra Albe (@cricketage1) January 1, 2018
ख्याल रहे है कि सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका की तरफ से कई मैचो में यादगार पारी खेली है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में सेंचुरी भी शामिल है। उन्होंने ने विकेटकीपर बल्लेबाज रोमेश कालुविथराणा के साथ मिलर 15 ओवर में दायरे के कानून का भरपुर फायदा उठाया और तेजी से रनों अम्बार खड़ा कर दिया था।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए विरेंद्र सहवाग ने अपनी पत्नी के बारे में ऐसा क्या कहा कि हो गया वायरल