व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापार मंडल निरंतर कार्य कर रहा हैं: मैसोन

Sixth session of the Board of Trade concluded

Sixth session of the Board of Trade concluded

देहरादून। Sixth session of the Board of Trade concluded दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल द्वारा सी.एन.आई बॉयज इंटर कॉलेज पलटन बाजार मे व्यापार मंडल का छठा अधिवेशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता 108 महंत श्री कृष्णा गिरी जी द्वारा की गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज ने दीप प्रज्वल्लित कर किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना काल के शुरुवाती दौर में पुलिस को ये ही समझ नहीं आ रहा था कि पुलिस को करना क्या हैं, यह समय बहुत विकट और अलग था, लेकिन जब लोग स्वेच्छा से घरो मे बंद थे, उस समय पुलिस की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई थी, जिसे पुलिस ने बाखूबी निभाया।

उन्होंने यह भी कहा कि लोग बच्चो को भिक्षा देते हैं, वह गलत हैं। उन्हें भिक्षा नहीं शिक्षा दी जानी चाहिए। भिक्षा देकर हम उनका भविष्य खराब करते हैं। उन्होंने व्यापारियों को अपनी शुभकामनाए दी और प्रशासन का सहयोग देने का अनुरोध किया।

वहीं व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपने आप में पुरे विश्व का अनूठा राज्य हैं जिसे देवभूमि होने का गौरव प्राप्त हैं। यहाँ कि अद्भुत छटा, वादियाँ, वन, पर्वत श्रंृखलाए अपने आप मे अनूठी और अद्भुत हैं।

यहाँ रहने वाले निवासी सभी मित्रवत हैं और एक दुसरे के सहयोगी रहते हैं। उन्होंने कहा की व्यापारियों का आये दिन पुलिस के साथ पाला पड़ता है । व्यापारियों को भी पुलिस को सहयोगी समझकर परिवारिक सदस्य समझना चाहिए और पुलिस को भी व्यापारियों को अपना अभिन्न अंग मानना चाहिये।

निसंदेह यह भारत वर्ष के लिए कठिन समय था

विधायक प्रीतम पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार मंडल अच्छा काम कर रहा हैं और कोरोना जैसे समय में व्यापार मंडल ने जनसेवा के लिए जो भी बीड़ा उठाया हैं उसे पूरा किया हैं। निसंदेह यह भारत वर्ष के लिए कठिन समय था और मैं उम्मीद करता हूँ कि व्यापार मंडल जनसेवा के क्षेत्र में एवं व्यापारियों की समस्याओ के निदान के लिए कार्य करता रहेगा।

इस अवसर पर दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा की समय समय पर व्यापारी अनेक समस्याओ का सामना करता हैं, जिनके निदान के लिए व्यापार मंडल निरंतर कार्य कर रहा हैं, व्यापारियों की एकता में बल हैं।

पंकज मैसोन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के जो कार्य किये जा रहे हैं, वह समय पर कार्य पूर्ण न किये जाने के कारण व्यापारी वर्ग बहुत ही कठिनाइयों से गुजर रहा हैं। स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया कार्य तेजी के साथ अवलिम्ब समाप्त करने के लिए सरकार, शासन और प्रशासन से व्यवस्था को ठीक करने का आग्रह किया जाता हैं।

पंकज मैसोन ने कहा कि जल्द ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , मेयर सुनील उनियाल गामा, क्षेत्रीय विधायक खजान दास और मुख्य सचिव ओमप्रकाश से इस समस्या के निदान के लिए आग्रह करेगा। उन्होंने मुख्य अतिथि अशोक कुमार को समय देने के लिए धन्यवाद भी किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे 108 महंत कृष्णा गिरी ने सभी व्यापारियों को नववर्ष की शुभकामनाये दी और सभी को कोरोना से सचेत रहने का आग्रह किया। देश में कोरोना वैक्सीन के आगमन को बड़ी उपलब्धि बताया। व्यापार मंडल द्वारा यह कार्यक्रम उन तमाम अधिकारियों और व्यापारियों को समर्पित किया गया, जिन्होंने पूर्ण रूप समर्पित होकर भीषण कोरोना काल के दौरान अपनी सेवाए व्यापार मंडल के माध्यम से जनता को दी।

व्यवसायियों को कोरोना योद्धा के सर्टिफिकेट प्रदान किये

व्यापार मंडल द्वारा इस अवसर पर व्यापारियों के साथ साथ मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, एसपी सिटी श्वेता चैबे, नगर क्षेत्रा अधिकारी शेखर सुयाल, इंस्पेक्टर कोतवाली शिशुपाल नेगी को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया, जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान अपनी अदभुत सेवाएं आम जनता को प्रदान की।

इसके साथ ही मैक्स हॉस्पिटल से डॉ पुनीत त्यागी , कैलाश हॉस्पिटल से डॉ गोपाल शर्मा , डॉ भारत सभरवाल, गुरुद्वारा दुःख भंजन साहिब नेहरू कॉलोनी के सचिव सरदार रंजित सिंह, संतोख नागपाल सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, अश्वनी ओर्थोर प्लोमेर सी.एन.आई बॉयज इंटर कॉलेज , जे.वी पॉल प्रिंसिपल सी.एन.आई बॉयज|

अंजय वर्मा, मधुर मैसोन सहित अनेक व्यापारियों को तथा व्यापार मंडल ने अपने अधिवक्ताओ कंचन रांगड़, शिवा वर्मा, के.एन. शर्मा तथा सी.ए मनोज देवगन को भी सम्मानित किया । व्यापार मंडल द्वारा विभन्न संस्थाओ सहित लगभग सौ व्यवसायियों को कोरोना योद्धा के सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन राजेश गोयल एवं सुशील अग्रवाल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर विजय टंडन , राजीव सच्चर , विनय नागपाल , शेखर फुलारा , अनिल आनंद , राकेश किशोर गुप्ता , हरीश विरमानी , सौरभ गंभीर , पंकज दिदान , नवनीत सेठी , दिव्य सेठी , सचिन अग्रवाल , मनीष मोनी , मोहित मेहता , रवि मल्होत्रा , हरप्रीत सिंह , हरमिंदर सिंह चड्ढा , राशिद , असलम , सुरेन्द्र जैसवाल , विनीत मिश्रा , तेज प्रकाश तलवार , महेश महेन्द्र , जसपाल छाबरा , केवल कुमार सुरेन्द्र भाटिया , सनी कुमार , सुरेश गुप्ता , इन्दर प्रकाश सहगल , पुनीत सहगल , जीतेन्द्र तनेजा , आदि मौजूद रहे ।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम ने किया 70 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
चेहरा घोषित करने को परेशान है हरीश रावत : भगत
लोक परंपराओं से सराबोर हुई कुंभ नगरी