सर्दियों के मौसम में ऐसे रखे त्वचा का ख्याल Skin Care in Winter Season

गुणवत्ता वाली क्रीम एवं मास्क लगाना जरूरी

सर्दियों का मौसम (winter-season) आ गया है और इस मौसम में बार-बार क्रीम लगाने के बाद भी त्वचा (Skin) रूखी-रूखी व बेजान दिखाई देती है। इसलिए त्वचा को चमकदार बनाने के लिए उस पर बेहतर गुणवत्ता वाली क्रीम एवं मास्क लगाना जरूरी है। नम एवं चमकदार त्वचा के लिए बहुत जरूरी है कि नियमित रूप से मुरझाई त्वचा को हटाएं। जिससे आपकी त्वचा की रंगत खिलेगी।
जरा इसे भी पढ़ें : सर्दीयों के दिनो में इस तरह से रखे अपने त्वचा को सुन्दर

क्रीम की जगह तेल का भी प्रयोग किया जा सकता है।

मुलायम त्वचा के लिए क्रीम की जगह तेल का भी प्रयोग किया जा सकता है। ये क्रीम से ज्याद लाभ देता है।
सर्दी के मौसम में जेल या फोम अधारित क्लींजर से त्वचा रूखी हो जाती है। क्रीमी क्लींजर से आपकी त्वचा मुलायम व नम हो जायेगी।

जरा इसे भी पढ़ें : मेकअप करते समय कुछ बातों का रखें ध्यान नही तो चेहरा हो सकता है खराब

बदलते मौसम में टोनर का इस्तेमाल जरूर करे। त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए एल्कोहल-फ्री टोनर का प्रयोग करना चाहिए।

मृत कोशिकाओं (Dead cells) के लिए स्क्रब का प्रयोग करना

सर्दी के मौसम में अगर नई त्वचा आती है तो वह त्वचा बहुत ग्लो करती है और मृत कोशिकाओं में जान डालने के लिए स्क्रब का प्रयोग करना बेहत फायदेमंद है। त्वचा को मुलायम बनाने के लिए फेशियल स्क्रब का नियमित प्रयोग करना चाहिए|

जरा इसे भी पढ़ें : अपनाई इस तरह से हेयरस्टाईल तो दिखेगे आपके बाल सुन्दर