स्मार्ट बाथरूम (Smart Bathroom) पेश, अब अपने हाथो से कुछ भी करने की जरूरत नहीं

Smart-Bathroom

Smart Bathroom पिछले कुछ सालों से, टेक्नोलाॅजी की दुनिया में कई क्रांतिकारी रचनाएं पेश की जा चुकि हैं, जिन्होंने देखते ही देखते दुनिया को बदल दिया। हवाओं में जहाजों की तरह उड़ती गाड़ियां, गाड़ियों की तरह सड़को पर दौड़ते जहाज, पानी पर उतरते हेलीकाॅप्टर, मिनटों में घर तैयार करते प्रिंटर, कृत्रिम मानव अंग तैयार करने वाली थ्री डी टेक्नोलाॅजी और लोगो को मारने वाले ड्रोन के बाद लोगों को बचाने वाले ड्रोनस ने दुनिया को ही बदल कर रख दिया है।
जरा इसे भी पढ़ें :  गूगल अब यह बड़ी स्मार्टफोन कम्पनी खरीदेगी

अब दुनिया में जहां स्मार्ट जूते और स्मार्ट कपड़े पहने जाते हैं, वहीं अब घर भी स्मार्ट होते जा रहे हैं। लेकिन अब स्मार्ट होने की बात घरों के विशिष्ट कमरों तक ही सीमित नहीं रही, क्योंकि अब अमेरिकी कंपनी ‘कोहलर’ ने एक स्मार्ट बाथरूम पेश किया है, जिसे इस्तेमाल करने वाले लोग कई काम खुद करने से आजाद हो जायेंगे।

स्मार्ट बाथरूम करेगा आदेश का पालन (Smart Bathroom Will Follow the Order)

Smart-Bathroom
जी हां, अमेरिकी कंपनी ‘कोहलर’ ने स्मार्ट बाथरूम पेश कर दिया है, जिसमें मौजूद पानी की नलकियों को खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि इन्हें आदेश दिया जायेगा कि पानी का बहना शुरू जाये तो वह आदेश का पालन करेगा। यही नहीं इस स्मार्ट बाथरूम में लगे शीशे इतने स्मार्ट हैं कि वह आप को अपना शेड्यूल भी बतायेंगे, शीशों की स्क्रीन कैलेंडर की तरह आपके सामने आपके दैनिक कार्यों का विवरण लायेगी।
जरा इसे भी पढ़ें :  एचपी ने पेश किया स्मार्ट कैमरा प्रिंटर

क्या खाना है बतायेगा

Smart-Bathroom
स्मार्ट बाथरूम की बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती, इसका कमाल यह है कि यह आधुनिक कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के कारण मनुष्य को यह भी सुझाव देगा कि उसे खाने में कितना फाइबर उपयोग करना चाहिए, और उसे किस तरह की न्योट्रेशियन खानी चाहिए। स्मार्ट बाथरूम के टब को नहाने के पानी के लिए भरने या उसे अपनी मर्जी के मुताबिक गर्म करने के लिए आपको अपना सयम खराब करना नहीं पड़ेगा, बल्कि सिर्फ निर्देश करने पड़ेंगे कि टब को भर के पानी को थोड़ा गर्म या ज्यादा गर्म किया जाये।

स्मार्ट बाथरूम मोबाइल से जुड़ेगा (Smart bathroom connect to mobile)

Smart-Bathroom
यह स्मार्ट बाथरूम उपयोगकर्ता के मोबाइल से जोड़ा जाएगा, जो सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेगा। अभी कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, जबकि इसे दुनियाभर में किस तरह और कैसे बिक्री के लिए पेश किया जायेगा, इस संबंध में भी विवरण साझा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बाथरूम को सबसे पहले अमेरिका में ही बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें :  जानिए गूगल के इस स्मार्टफोन की खासियत जानकर दंग रह जायेंगी

ध्यान रहे कि कंपनी ने पहली बार इस बाथरूम को अप्रैल 2017 में इंट्रोड्यूस करवाया था हालंकि उस वक्त इसके कई फिचर पर काम जारी था। अब इसे एक पूरे कमरे की शक्ल में पेश करा दिया गया है।  इस बाथरूम को कंपनी ने लास वेगास में चल रहे टेक्नोलाॅजी फेस्टीवल ‘सीईएस 2018’ में पेश कर दिया है।