स्नैप चैट और इंस्टाग्राम के लिए खतरा, नया एप लाँच

PolyGram

सोशल मीडीया के इस दौर में जहां स्नैप चैट, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर समेत सैकड़ों दिलचस्प सोशल साईटस मौजूद हैं, वहीं अगर एक और नई सोशल शेयरिंग वेबसाइट सामने आ जाए तो उसे लोगों में जगह बनाने में मुश्किल जरूर पेश आएगी। लेकिन अमरीकी नौजवान की ओर से इंट्रोड्यूस कराई गई नई सोशल शेयरिंग एप्लीकेशन पोली ग्राम को देखकर लगता है कि वो जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर लेगी।
जरा इसे भी पढ़ें : अब नहीं पड़े चाबी की जरूरत, ताला हुआ डिजीटल

ये भी सच्च है कि सैकड़ों सोशल साईटस होने के बावजूद हर वेबसाइट की अपनी ही एहमीयत और अपना ही मजा है। यूजर्स ना सिर्फ फेसबुक और ट्विटर इस्तिमाल करते हैं, बल्कि वो स्नैप चैट और इंस्टाग्राम को भी साथ-साथ इस्तिमाल कर रहे होते हैं। लेकिन पोली ग्राम कुछ ज्यादा ही अलग और रोमांचक शेयरिंग वेबसाइट है, जिसके फीचर्ज नए यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हो रहा हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : एंड्रॉयड के फाउंडर का फोन अब बिक्री के लिए पेशए जानिए खासियत

पोली ग्राम सान फ्रांसिस्को के नौजवान फरयार गजनफरी की जरिए इंट्रोड्यूस कराई गई, ये नई सोशल शेयरिंग एप्लीकेशन है, जो इंस्टाग्राम और स्नैप चैट की तरह काम करती है। लेकिन इस के फीचर्ज इन दोनों से अलग और बिल्कुल भिन्न हैं। पोली ग्राम अपने यूजर्स के चेहरे के प्रतिक्रिया को डिटेक्ट करके उन्हें इमोजी में तबदील करने की सहूलत देती है। यानी पोली ग्राम यूजर्स अपने मोबाइल के सामने जिस तरह अपना चेहरा बनाएगा, उसी तरह का ही एक इमोजी मोबाइल पर नजर आयेगा, जिसे वो अपने साथीयों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकेगा।

यही नहीं पोली ग्राम अपने यूजर्स को ये सुविधा भी देता है कि वो इमोजेज के जरीये ये भी देख सकेंगे कि उनकी पोस्ट देखने वाले व्यक्ति के प्रतिक्रिया किस तरह थे। यानी अगर आप पोली ग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करेंगे तो आप ये भी देख सकेंगे कि आपकी पोस्ट को किस दोस्त ने किस चेहरे और प्रतिक्रिया के साथ देखा है। यानी आप अपने दोस्तों के चेहरे और प्रतिक्रिया को भी इमोजी की शक्ल में देख सकेंगे। पोली ग्राम के फीचर की बात यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि इस सोशल शेयरिंग वेबसाइट के जरीये आप वेबसाइट इस्तिमाल करने वाले यूजर्स को भी इमोजेज की शक्ल में देख सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : मोबाइल फटने से युवक घायल, जानिए किस कम्पनी का था मोबाईल

कंपनी का दावा है कि पोली ग्राम में इस्तेमाल की गई आधुनिक टैक्नोलाॅजी के कारण इस में शेयर की जाने वाली तसावीर में मेकअप का टच दिया जाता है, जबकि वीडीयोज और तस्वीर को उच्च क्वालिटी में भी तबदील कर दिया जाता है। और साथ ही साथ पोली ग्राम में यूजर्स को अपनी तस्वीर के कई स्क्रीन शॉट भी देने का फीचर मौजूद है। पोली ग्राम को गूगल और एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है, ये इंस्टाग्राम और स्नैप चैट की तरह काम करती है। इस नई सोशल शेयरिंग वेबसाइट को 26 अगस्त को यूजर्स के लिए पेश गया।