मुंबई। आजकल मीडिया में एक खबर चल रही है कि अबराम के पिता किंग खान नहीं बल्कि उनके बड़े भाई आरियान खान हैं जिस पर शाहरुख ने उन खबरों का खंडन करते हुए झूठी अफवाहें फैलाने वालों को चुप रहने की सलाह दी है।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान पिछले चार साल पहले एक बार फिर माता-पिता बने और उनके जीवन में अबराम खान आये, शाहरुख अपने बेटे अबराम से बेहद प्यार करते हैं और किसी भी प्यार करने वाले पिता की तरह उनके बेहद लाड व दूलार भी करते हैं। शाहरुख खान के अबराम के अलावा दो बच्चे आरियान खान व बेटी सुहाना खान हैं जबकि आजकल मीडिया में यह खबर चल रही है कि अबराम के पिता किंग खान नहीं बल्कि उनके बड़े भाई आरियान खान हैं।
सलमान ने अपनी इस गर्लफ्रेंड के लिए आमिर से की सिफारिश
शाहरुख यह खबर सुनते ही आग बबूला हो गए और इसका खंडन करते हुए झूठी अफवाहें फैलाने वालों को चुप रहने की सलाह देते हुए कहा कि 4 साल पहले मैं और मेरी पत्नी गौरी ने फैसला किया कि हमें अपने परिवार को पूरा करने के लिए एक और बच्चे की जरूरत है और हमने अबराम को इस दुनिया में लाने का फैसला किया।
फिल्म में अपना लोहा मनवाने के बाद अब इस क्षेत्र में हाथ अजमाएंगी कंगना
शाहरुख खान ने कहा कि मेरा बेटा आरिया खान 19 साल का है जबकि हम उस दौर में जी रहे हैं जहां असली चीज को नकली और नकली चीज को असली बनाकर पेश करना कुछ मुश्किल नहीं। गौरतलब है कि अबराम खान चार साल पहले सरगोशी (किराए की मां) के माध्यम से इस दुनिया में लाया गया था जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना भी की गई थी।