अरविंद केजरीवाल की बड़ी मुश्किलें, AIMIM नेता सोनू सरन ने दी चुनौती

Soun saran and kejriwal

AIMIM की दिल्ली महिला प्रदेश अध्यक्ष सोनू सरन ने इस बार अरविन्द केजरीवाल को ले कर सवाल खड़े कर दिए है सोनू की माने तो उनका कहना है कि केजरीवाल ने मुसलमानों को अपनी पार्टी में कभी भी अच्छी नजर से नही देखा और अब दिल्ली में चुनाव आ गये है । अब सब मुस्लिम और दलित के पीछे-पीछे नजर आयंगे। सोनू ने आरोप भी लगाया कि केजरीवाल ने मुसलमानों को टिकट नही दिया और कहा कि इन लोगो को टिकट देकर कोई फायदा नहीं। सोनू सरन के कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी अपनी बात पर कायम रहना, हम इस बार आप को फ़ायदा और नुकसान बतायगे ।

AIMIM

सोनू सरन का फेसबुक पोस्ट पढ़े

मुम्बई महानगरपालिका के नतीजे आ चुके हैं, जहाँ पिछली बार मुस्लिम निगम पार्षद  की संख्या 23 थी , वहीँ इस बार 32 है । कुछ समझ आया AIMIM  की ताक़त ?अगर समझ नही आया तो बताती चालू की MIM  के आने से फ़र्ज़ी सेक्युलर पार्टियों ने भी मुस्लिमो को मौका दिया और वो वहां से जीते । अगर MIM  नही होती तो वही हमारे इलाके से कोई फ़र्ज़ी सेक्युलर नेता जीत कर आप पर राज़ कर रहा होता ।

अब यही आंकड़ा दिल्ली में भी दिखेगा भगवान ने चाहा तो अब मीम दिल्ली के नगर निगम के चुनाव लड़ेगी और आपकी बहन सोनू सरन केजरीवाल को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा का चुनाव हो रहा था तो केजरीवाल ने कहा था कि मुसलमानो को टिकेट देने से क्या फायदा होता है ? अब जब AIMIM  आ गयी है तो अपने बयान पे कायम रहना और मुस्लिमो को टिकेट न देना , और मुस्लिम इलाक़ों से गोपाल राय और अलका लंबा जैसों को टिकेट देना एवं सेकुलर बनने की ढोंग रचना। इस बार केजरीवाल की बनियागिरी दिल्ली में नही चलने दूंगी ।