अम्बेडकर नगर, । उत्तर प्रदेश के जनपद अम्बेडकर नगर में रविवार को जनसम्पर्क के दौरान सपा प्रत्याशी को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि अम्बेडकर नगर निवासी चन्द्रशेखर कनौजिया सपानेता आलापुर विधानसभा से उम्मीदवार थे। बताया जा रहा है कि रविवार को वह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा और गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर समर्थकों में हड़कम्प मच गया। आनन-आनन में समर्थकों ने स्थानीय लोगों की मदद से सपा प्रत्याशी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर से समर्थकों के साथ लोगों में गम का माहौल बन गया।