सपाईयो ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

SP paid tribute to Mulayam Singh
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की भावाभिनी श्रद्धांजलि दी।


देहरादून। SP paid tribute to Mulayam Singh समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयन्ती पर सपाईयों ने मुलायम सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर भावाभिनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

समाजवादी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि उतराखणड राज्य गठन मे मुलायम सिंह यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमन्त्री रहते हुये उतरखणड की स्थापना करने को उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नये राज्य का गठन का प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार को भेजा और कैबिनेट मंत्री रमाशंकर कौशिक समिति का गठन किया था।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने सैनिको की तनखाह दोगुनी की और सैनिकों के शहीद होने पर उनका पार्थिव शरीर से सम्मान उनके घर पर पहुंचाकर पुरे राजकीय सम्मान के साथ अनतेषठी करने के आदेश पारित किय।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री आभा बडथवाल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अश्वनी मुदगल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा बोरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव, जीसी यादव, रविन्द्र नेगी, लियाकत अब्बासी, नासिर मसूरी, गुड्डी चौधरी, हारुन सलमानी, शशी कुमार यादव, पुष्कर सिंह, सगीर मिर्जा, संगीता सैनी व राव रियाज अहमद आदि मौजूद रहे।  

जरा इसे भी पढ़े


पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को सीएम ने दी श्रद्धांज