Speaker AggarSpeaker agarwal reprimanded MDDA
ऋषिकेश। Speaker agarwal reprimanded MDDA ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के माध्यम से किए जा रहे विभिन्न निर्माण एवं प्रस्तावित कार्यों को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए के अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की।
निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई साथ ही समय पर गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश भी दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान एमडीडीए के माध्यम से क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला, गुमानीवाला, श्यामपुर, मोतीचूर, गढ़ी मयचक सहित अन्य क्षेत्रों की प्रस्तावित आंतरिक सड़क मार्गाे की प्रगति के संबंध में समीक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान त्रिवेणी घाट के सौंदर्यकरण कार्य में हो रही देरी को लेकर कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए वहीं आईडीपीएल से श्यामपुर क्रॉसिंग तक प्रकाश पथ व्यवस्था कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किए जाने के संबंध में विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण कार्य किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में प्रस्तावित पार्किंग व्यवस्था के संबंध में एमडीडीए के द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली साथ ही गंभीरता से पार्किंग की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए कहा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों में हो रही लेटलतीफी के लिए एमडीडीए के अधिकारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की। श्री अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी स्वीकृत आंतरिक सड़क निर्माण कार्य, विभिन्न पार्काे एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य संबंधित कार्यवाही एवं टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराये जाए|
वहीं विभिन्न प्रस्तावित सड़कों के लिए आगणन तैयार कर स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित की जाए। इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत, सचिव हरवीर सिंह, अधीक्षण अभियंता, एच एस राणा, अधिशासी अभियंता श्याम शर्मा, सहायक अभियंता पी एन बहुगुणा एवं अवर अभियंता अनुज पांडेय उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
देर रात संतला देवी क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही
इंटरनेशनल साइबर क्रिमिनल बॉबी इब्राहिम गिरफ्तार
स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें : डीएम