गांधी जयंती पर सभी 100 वार्डों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान : गामा

Special cleanliness drive will be run in 100 wards
कार्यक्रम के दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा।

Special cleanliness drive will be run in 100 wards

देहरादून। Special cleanliness drive will be run in 100 wards धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पथरीबाग चौक पर अत्याधुनिक शौचालयों का उद्घाटन करने के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि सेवा ही समर्पण अभियान के अंतर्गत आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर देहरादून नगर निगम के सभी 100 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

महापौर ने कहा की निगमकर्मी तो महानगर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर कार्य करते ही है, पर यह नागरिकों का कर्तव्य है कि कम से कम गंदगी करें क्योंकि स्वच्छता तभी कायम रहती है जब किसी स्थान को गंदा ही ना किया जाए।

महापौर के अनुसार कैंट विधानसभा की साईं लोक कॉलोनी स्थित मछली तालाब को सफाई करा कर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

शौचालय उद्घाटन कार्यक्रम में महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, पार्षद आलोक कुमार, महिपाल धीमान, राजपाल सिंह, भाजपा नेता वीर सिंह पवार, गिरिराज उनियाल, शशि जोशी, नवीन, कलम सिंह मियां ,मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सरदार सोनू सिंह , महिला मोर्चा अध्यक्ष सर्वेश्वरी थपलियाल, बबली रावत, रिया कोहली, इंदिरा बडोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

भाजपा देश के संसाधनों को पूंजीपतियों के हाथ बेच रही : गोदियाल
नारायणबगड़ में बादल फटने से मची तबाही, कई घरों में घुसा मलबा
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की एटीएम युक्त वित्तीय साक्षरता वाहनों का सीएम ने किया फ्लैग ऑफ