अब गूगल पर आपको ये विशेष सुविधा नहीं मिल पायेगी

Google

गूगल ने अपने सर्च इंजन में डेस्कटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए अत्यंत उपयोगी सुविधा इंसटेन्ट सर्च को समाप्त करने की घोषणा की है। यह सुविधा 2010 में शुरू कराते हुए इसे सर्च का भविष्य करार दिया गया था और दावा किया गया था कि अगर पृथ्वी पर हर व्यक्ति सर्च का उपयोग करें तो वे रोज साढ़े तीन अरब सेकंड बचा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अब स्काइप को टक्कर देंगा ये एप्लीकेशन

इस सुविधा के तहत जब कोई गूगल पर सर्च करने के लिए कुछ लिखता है तो यह सर्च इंजन इसे पूरा करने के लिए शब्द स्वचालित रूप से इंटर बटन हिट करने से पहले सामने ले आता है। इस संबंध में सजेशन तब तक सामने आते रहते हैं जब तक आप सर्च बार में लिखते हैं और उचित लगने पर किसी एक का चयन न कर लें। गूगल ने अब अपने बयान में बताया कि 2010 में इस सुविधा के माध्यम से ग्राहकों को जानकारी तक जल्दी पहुंचाने का उद्देश्य हमारी नजर में था।
Google
लेकिन अब ज्यादातर लोगों गूगल सर्च स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह सुविधा अब अधिक उपयोगी नहीं रहा और इसीलिए हम गूगल इंस्टेंट को हटाने का फैसला लिया है ताकि हम तेज सर्च पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें। यह सुविधा कभी भी स्मार्टफोन में नहीं दिया गया था और न ही गूगल ऐप्स पर था। लेकिन अब डेस्कटॉप वेब ब्राउजर पर कुछ सर्च करने के लिए टाइप करने पर परिणाम तभी सामने आएंगे जब आप इंटर बटन हिट करेंगे।
जरा इसे भी पढ़ें : गूगल पर लगा अरबों रूपये का जुर्माना जो आजतक किसी पर नहीं लगा होगा
जरा इसे भी पढ़ें : गूगल के माध्यम से कमाएँ हजारों डॉलर