SPECS gets recognition from ISRO’s space tutor
देहरादून। SPECS gets recognition from ISRO’s space tutor भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (इसरो) ने देहरादून की वैज्ञानिक संस्था, सोसाइटी ऑफ़ पोल्लुशन एंड एनवायर्नमेंटल कन्सेर्वटिव साइंटिस्ट्स (स्पेक्स) को स्पेस ट्यूटर की मान्यता प्रदान की है।
इससे अब स्पेक्स उत्तराखंड में अंतरिक्ष विज्ञान का प्रचार प्रसार करने और उससे जुड़े जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इसरो की ओर से अधिकृत परिषद बन गई है।
स्पेक्स के सचिव डॉ बृज मोहन शर्मा ने बताया कि इसरो की ओर से स्पेक्स देहरादून को स्पेस ट्यूटर की मान्यता दिए जाने से राज्य में अंतरिक्ष शिक्षा,अंतरिक्ष विज्ञान व तकनीक को लेकर होने वाले जागरुकता कार्यक्रमों की संख्या में इजाफा होगा।
ज्यादा संख्या में और बेहतर प्रकार के कार्यक्रम स्कूल, कॉलेजों में आयोजित हो सकेंगे। जिससे विद्यार्थियों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भविष्य बनाने में मदद मिले सकेगी । इसरो की ओर से स्पेस ट्यूटर का दर्जा दिए जाने से जागरुकता कार्यक्रमों में तेजी आने के साथ साथ इनकी संख्या तो बढ़ेगी ही इनकी गुणवत्ता भी और ज्यादा बेहतर होगी। ऐसे कार्यक्रमों से और ज्यादा रोचक जानकारी विद्यार्थियों को दी जा सकेगी।
स्पेस से सम्बंधित विभिन कार्यक्रमों का संचार करेगी
डॉ शर्मा ने बताया आने वाले समय में स्पेक्स देहरादून स्मार्टसर्किटस इनोवेशन (टेक्नोलॉजी पार्टनर) के साथ मिलकर उत्तराखंड व आसपास के राज्यों में सेटेलाइट टेक्नोलॉजी, राकेट टेक्नोलॉजी, स्पेस एक्सिबिशन व स्पेस से सम्बंधित विभिन कार्यक्रमों का संचार करेगी!
डॉ शर्मा ने बताया स्पेक्स देरादून ने 5 अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था, बैंगलोर में आयोजित कार्यक्रम में इसरो के साथ स्पेस ट्यूटर के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये।
इस कार्यक्रम में पद्माश्री अलूरु सीलिन किरण कुमार, मेंबर स्पेस कमीशन व फॉर्मर सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पेस भारत सरकार, सुधीर कुमार डायरेक्टर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था उपस्थित रहे।
स्पेक्स की इस उपलब्धि पर स्मार्टसर्किटस इनोवेशन के संस्थापक सचिन शर्मा, राघव शर्मा व सौरभ कौशल, एसोसिएट फेलो, रॉयल कामनवेल्थ सोसाइटी लंदन ने बधाई दी।
जरा इसे भी पढ़े
दून में बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज
महेंद्र भट्ट के विवादित बयान पर हमलावर हुए पूर्व सीएम हरीश रावत
कूड़ा उठाने वाली कंपनियों की नगर निगम को चेतावनी