एसपीजी की एडवांस टीम पहुंची देहरादून, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

SPG advance team reached Dehradun
एसपीजी की एडवांस टीम।

देहरादून। SPG advance team reached Dehradun उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 28 जनवरी को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के देहरादून दौरे को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार 24 जनवरी को एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) की एडवांस टीम कार्यक्रम स्थल रजत जयंती खेल परिसर देहरादून पहुंची।

इस दौरान जिला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को दोपहर 3ः30 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचेंगे। इसके बाद स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाए गए प्रधानमंत्री कार्यालय में करीब 2 घंटे तक अधिकारियों की बैठक लेंगे।

बैठक संपन्न होने के बाद करीब 6ः00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां पर राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया जाने को लेकर ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लिहाजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।

फिलहाल शुक्रवार को एसपीजी की एडवांस टीम देहरादून स्थित महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंची, जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं को परखा। प्रधानमंत्री कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही एसपीजी की एडवांस टीम ने परिसर में एंट्री गेट की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी देखा साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर जहां पर ओपनिंग सेरेमनी होनी है, उसकी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के दृष्टिगत जो मानक होते हैं, उन मानकों के अनुरूप ही व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

निकाय चुनावः 5405 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद
स्याही खत्म होने से रुका मतदान, घंटों रुकी रही वोटिंग
मालदेवता क्षेत्र के केसर वाला में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार