आप को मकड़ियों को देखकर डर लगता हो या नहीं, लेकिन आठ पैरो वाली यह जीव घरों की छतों पर हर जगह घुमती फिरती है, छतों पर जाले बनाती है और अक्सर उन्हें देखना कोई सुखद नहीं होता। आम तौर पर ये मकड़ियां भोजन या गर्म स्थान की तलाश में ठंड के मौसम के समय घरों में घूस जाते हैं, जबकि गर्मियों में खुली खिड़कियां उन्हें रास्ता दिखाती हैं।
लेकिन मकड़ियों को घरो से साफ करना, वह भी ज्यादा मेहनत किये बगैर कितना आसान है? तो इसका जवाब है कि यह कुछ ज्यादा मुश्किल भी नहीं। रसायनों और अन्य कीटनाशक दवाएं भी इसके लिए उपयोग की जा सकती है मगर यह सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है, तो अगर आप भी घर को मकड़ियों से बचाना चाहते हैं तो नीचे कुछ आसान उपाये दिये गये हैं जिसे अजमाकर देखें।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप इस पहेली को हल कर सकते हैं?
सफाई का विचार
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर हैं, तो इसे ऐसे उपयोग करें जैसे सिंक या वाॅसिंग मशीन के नीचे, अलमारी के नीचे या बड़े फर्नीचर के नीचे या पीछे जरूर इस्तेमाल करें। हालांकि वैक्यूम क्लीनर न हो तो भी झाड़ू को इसकी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
जाल हटाना
आँखों से नजर आने वाले जालों को साफ करना भी दिनाचार्य बना लें।
जरा इसे भी पढ़ें : अफगानी कुत्तों की खासियत जान आप भी हो जायेंगे इसके दीवाने
दरारे भरें
दिवारों में दरारों को भर दें, पाइपों और दरवाजों के नीचे खुले को भी भरना मकड़ियों को घर में आने से रोकता है।
उनको आश्रय देने वाले चीजों को हटा दें
इस बात को यकीनी बनाये कि घर में लकड़ी के ढेर, खाद के ढेर या ऐसे किसी भी चीज के ढेर को घर के पास इकट्ठा न होने दें।
जरा इसे भी पढ़ें : कोट का निचला बटन न लगाने का दिलचस्प कारण जानते हैं?
कीड़ो की रोकथाम
घर में मक्खियों या अन्य कीड़ों को आने से रोकना भी मकड़ियों को घरों से दूर रखने में मदद साबित हो सकता है, क्योंकि भोजन के बगैर उनके लिए जीना कठीन है।