श्रीदेवी के शव को भारत लाने की मिली इजाजत Sridevi’s Dead Body
दुबई/देहरादून। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के शव को भारत लाने की मिली इजाजत मिल गई है। मंगलवार दोपहर श्रीदेवी की मौत के 3 दिन बाद उनके पार्थिव शरीर (Sridevi’s Dead Body) भारत लाने की इजाजत मिली है। दुबई के सरकारी वकील ने इस बात की मंजूरी दे दी है। इस बीच यह खबर आ रही है कि श्रीदेवी के मौत से जुड़े केस को बंद कर दिया गया है। दुबई लोक अभियोजन ने फारेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह कहकर मामला बंद किया कि श्रीदेवी की मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई।
जरा इसे भी पढ़ें : रिपोर्ट ने किया साफ : हार्ट अटैक से नहीं हुई श्रीदेवी की मौत
दुबई पुलिस ने भारतीय वाणिज्य दूतावास एवं परिवार को लेप लगाने के लिए श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सौंपने का पत्र दे दिया है। शव मिलने के बाद उस पर लेप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बोनी कपूर सहित पूरा परिवार शव के साथ भारत आएगा। देर शाम तक पार्थिव शरीर के मुंबई पहुंच जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जहां तक जांच का सवाल है, वह आगे भी जारी रहेगा।
श्रीदेवी की मौत बाथटब में गिरकर डूबने की वजह से हुई
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्विटर पर लिखा कि दुबई पुलिस ने भारतीय सिनेमा की प्रमुख शख्सियत श्रीदेवी बोनी कपूर का पार्थिव शरीर सौंपने के लिए दूतावास एवं परिवार के लोगों को पत्र दे दिया ताकि वे शव पर लेप लगवाने का काम पूरा कर सकें। श्रीदेवी के सौतेले बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर आज यहां अपने पिता फिल्मकार बोनी कपूर के पास पहुंचे जो औपचारिकताएं निपटाने और अपनी पत्नी का पार्थिव शरीर मुंबई ले जाने का इंतजार कर रहे हैं।
दुबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में गिरकर डूबने की वजह से हुई। वहीं कई मीडिया माध्यमों पर प्रसारित फॉरेंसिक रिपोर्ट में मौत का कारण दुर्घटनावश डूबना बताया गया था। इस बीच श्रीदेवी की मौत पर टीवी मीडिया की रिपोर्टिंग को लेकर बॉलीवुड हस्तियों और उनके प्रशंसकों ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इस रिपोर्टिंग को असंवेदनशील और फूहड़ बताया है।