बाॅलीवूड में वैसे तो एसआरके शाहरूख खान को कहा जाता है लेकिन अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ राॅय कपूर को उनके नाम की वजह से एसआरके बुलाने पर मजबूर हो गई। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या बालन ने हाल ही में नेहा धुपिया के शो ‘नौ फिल्टर विद नेहा’ में भाग लिया, जहां मेजबान ने अपने दिलचस्प सवालों से उन्हे परेशान कर दिया।
जरा इसे भी पढ़ें : ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन एक और अनोखे अंदाज में
शो के दौरान, नेहा ने विद्या बालन से पूछा कि उन्हे ‘एसआरके’ के साथ जिंदगी गुजार कर कैसा लग रहा है? जिस पर, विद्या बालन पहले तो परेशान हुई लेकिन बाद में सवाल को समझते हुये जवाब दिया कि ‘वह लोग जो मेरे किसी विवादास्पद बयान का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए बता दूं कि मैं एक बेहतर दिखने वाले एसआरके के साथ जिंदगी गुजार रही हूं। मेरे पति सिद्धार्थ राॅय कपूर दुनिया के सबसे गुड लुकिंग आदमी हैं, मैं खुश हूं कि मैंने उनसे शादी की।’
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए इस पंजाबी अभिनेत्री का हाॅट फोटोशूट
अब विद्या बालन ने यह जवाब देकर शाहरुख खान पर तंज कसा या मजाक में यह बात कही, यह बात तो वहीं बेहतर जानती होंगी, लेकिन उनका उत्तर और दिमाग की दाद देनी पड़ेगी। ख्याल रहे कि विद्या बालन और शाहरुख खान अभी तक किसी भी फिल्म में एक साथ काम करते नजर नहीं आये हैं।
विद्या बालन की शादी 2012 में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ राॅय कपूर से हुई। वह इस वक्त अपनी फिल्म ‘तुम्हारी शुलु’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में, विद्या बालन एक एफएम रेडियो स्टेशन पर नाइट रेडियो जॉकी (आरजे) की भूमिका निभाती नजर आयेंगी, जो देखते ही देखते लाखो लोगो को अपने आवाज के जादू में जकड़ लेती हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : वोग वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में बाॅलीवुड का जलवा