मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुजफ्फरपुर के झपहां में एसएसबी के 27वीं बटालियन में काॅन्स्टेबल चैतन्य तमारे तैनात थे। वे गुरूवार की सुबह 8:15 बजे अपने दोस्तों के साथ नाश्ता किया फिर इसके बाद अपने रूम में गए और रूम को लाॅककर साथी की इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली।
गोली आवाज सुनकर दौड़े साथियों ने उन्हें और उन्हें उपचार के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चैतन्य पिछले कुछ समय से डिप्रेशन के शिकार थे और उनकी कउंसलिंग भी हुई है। अभी कुछ दिन पहले ही अपने घर से छुट्टी बिता कर आये थे। एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि चैतन्य तामरे कुछ दिनों से डिप्रेशन में था एवं इसी वजह उसे मुख्य ड्यूटी से हटाकर कैंप में रखा गया था। डिप्रेशन में होने के कारण उसके पास राइफल नहीं था। लिहाजा उसने अपने साथी के राइफल से खुद को गोली मार ली।