Start online application for Haj pilgrimage
10 दिसंबर तक 18 से 65 साल तक वाले कर सकेंगे आवेदन
सऊदी अरब में 30 से 35 दिन ही रुकने की मिलेगी इजाजत
हज 2021 के लिए नए नियम लागू, जनवरी में होगी कुर्रा अंदाजी
सऊदी में उत्तराखण्ड के लिये अलग मिले बिल्डिंग
देहरादून। Start online application for Haj pilgrimage हज यात्रा पर जाने की तमन्ना रखने वालों के लिए खुशखबरी है। हज 2021 के लिये ऑनलाइन अवेदन शुरू हो गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in आवेदन किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 की हज यात्रा ( Haj pilgrimage ) निरस्त हो गई थी। जानकारी के मुताबिक हज 2021 के लिए कई नए नियम भी बनाए गए हैं। यह कदम कोरोना के चलते उठाया गया है। इस बार उम्र की सीमा तय की गई है। हज के दौरान सऊदी अरब में रुकने के दिनों की संख्या में भी कमी की गई है।
हज पर जाने वालों की लाटरी (कुर्रा) जनवरी में खोली जाएगी। उत्तराखण्ड हज कमेटी के अध्यक्ष शमीम आलम ने जानकारी देते हुए बताया हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 7 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी।
इस बार केवल 18 से 65 साल के लोगों को ही हज ( Haj ) पर जाने की इजाजत होगी। हज 2021 में इस बार सऊदी अरब में 30 से 35 दिन के आसपास ही रुकने की इजाजत मिलेगी। अगर आवेदन फाॅर्म कोटे से अधिक जमा हुए तो जनवरी 2021 में लाॅटरी निकालकर हज जायरीनों का चयन किया जाएगा।
चयनित हज जायरीनों को पहली किश्त अब 81,000 के बजाय एक लाख पचास हजार जमा करनी होगी। उन्होनों यह भी बताया कि एक कवर में एक साथ तीन जायरीन को ही फाॅर्म भरने की अनुमति होगी। जो महिलाएं बिना मेहरम के हज को जाती हैं उनकी संख्या भी घटा कर तीन कर दी गई है।
2020 वालों को दिया जाए मौकाः शमीम
उत्तराखण्ड हज कमेटी के अध्यक्ष शमीम आलम ने कहा कि देश भर के हज कमेटियों के अध्यक्षों ने भारत सरकार से मांग की है के वर्ष 2019-2020 में जिन आवेदकों का चयन हो गया था, उन्हे मौका दिया जाए। 2020 में चयनित होने वाले यात्रियों से आवेदन न मांगा जाए।
उन्होने यह भी कहा की इस बार लाॅटरी से इतर रखे जाने वालों की आयु 70 से घटा कर 65 कर दी गई है। शमीम आलम ने यह भी कहा कि सऊदी में उत्तराखण्ड वासियों के लिये अलग बिल्ड़िंग की व्यवस्था की जाए। ताकी राज्य से हज यात्रा पर जाने वाले सभी यात्री एक साथ रह सके।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम ने साबिर पाक के लिए भेजी चादर
समाज सुधार को मस्जिदों से चलेगा अभियान
मुसलमानों तुम्हें इंसानियत की भलाई के लिये भेजा गया है : मौलाना कलीम