State government is serious about upliftment of farmers
17वें कृषि विज्ञान मेले में पहुंचे सीएम धामी, चखा मंडुए के उत्पादों का स्वाद
रुद्रपुर। State government is serious about upliftment of farmers पंतनगर कृषि विवि में आयोजित 17वें कृषि विज्ञान मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की तैयार की गई मंडुआ की लस्सी और बर्फी का लुत्फ उठाया। साथ ही उन्होंने देश-विदेश से आए वैज्ञानिकों का भव्य स्वागत किया और प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तमाम संस्थानों के लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई। मडुआ की लस्सी और बर्फी का स्वाद चखा। इसके बाद सीएम धामी ने दूसरे दिन के सम्मेलन का शुभारंभ किया और वैज्ञानिकों, शोधार्थियों, छात्रों और किसानों को संबोधित करते हुए उनका स्वागत किया।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 16 देशों के 500 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो उत्तराखण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस सम्मेलन में कृषि… pic.twitter.com/wx6R6vsvIU
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 21, 2025
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के उत्थान को लेकर गंभीर है। आज देश-विदेश के वैज्ञानिक, शोधार्थी, छात्र और किसान एक मंच पर एकत्रित हुए हैं। इससे किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बजट में किसानों, गरीब और बेरोजगारों का ख्याल रखा गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार बिना ब्याज के तीन लाख रुपए का ऋण दे रही है, जबकि कृषि यंत्रों और एप्पल मिशन के अंतर्गत बगीचा बनाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाय बागान धौला देवी, मुनस्यारी और बेतालघाट के चाय बागानों को जैविक चाय बागानों में तब्दील कर रही है। सरकार सुगंधित खेती को भी बढ़ावा देने के लिए 6 अरोमा वैली का निर्माण कर रही है।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम ने संस्कृत शिक्षा से जुड़े 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री धामी ने परिवार के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी
सीएम धामी ने महाकुंभ में स्थापित उत्तराखंड मंडपम का किया अवलोकन