राज्य सरकार की एसओपी पूर्णतया अव्यवहारिक : गरिमा

State government SOP completely impractical

State government SOP completely impractical

शराब की दुकानों को खोलने के औचित्य पर उठाया सवाल
सरकार शराब माफियाओं को दे रही संरक्षण

देहरादून। State government SOP completely impractical उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई एसओपी का कड़ा विरोध किया है। दसोनी ने कहा एक तरफ तो राज्य सरकार जो आंकड़े पेश कर रही है उसमें स्थितियां सामान्य होती दिखाई पड़ रही है|

वहीं दूसरी ओर एक हफ्ते का कर्फ्यू राज्य में बढ़ा दिया जाता है जोकि एक विरोधाभाषी फैसला है। राज्य सरकार को चाहिए की जनता को राहत देने का काम करें ना कि उनकी दुश्वारियां को बढ़ाने का। दसोनी ने कहा की हर दुकान खोलने का समय और तारीख अलग-अलग हैं ऐसे में राज्य सरकार जनता से यह कैसे अपेक्षा करती है कि जनता को यह दिन तारीख और समय याद रहेंगे।

दसोनी ने कहा के करोना बीमारी के साथ ही अगर हम को जीवन यापन करना है कोई ऐसा तरीका निकालना होगा जिससे लोगों को रोजी-रोटी का संकट ना हो। कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगाया|

गरिमा ने कहा हर बार यह देखने में आया है कि शराब की दुकान खोलने पर लंबी-लंबी लाइनें और भीड़ लगती है ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा है फिर सरकार कोई बीच का रास्ता क्यों नहीं निकालती जिससे व्यापारी के साथ पक्षपात ना हो।

दसौनी ने कहा यदि राज्य सरकार को संक्रमण फैलने का ही खतरा है जिसके चलते कर्फ्यू को बढ़ाया गया है तो ऐसे में शराब की दुकानों को खोलने का क्या औचित्य है? गरिमा ने कहा कि ऐसा दिखाई पड़ता है कि राज्य सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण देने के लिए यह सारी कवायद कर रही है|

सरकार की यह नई एसओपी जनता और व्यापारियों दोनों की दिक्कतों को बढ़ाने वाली है ना की राहत देने वाली। दसोनी ने राज्य सरकार पर संवेदनहीन निर्णय लेने का आरोप लगाया है।

जरा इसे भी पढ़े

टोल प्लाजा को निरस्त कराये जाने की घोषणा पर स्पीकर का आभार जताया
शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड को चौथा स्थान
उत्तराखंड डिजिटल मीडिया संगठनों ने नई विज्ञापन दर पर जताई नाराजगी