संसदीय राज्य भाषा समिति के सदस्य आज से अल्मोड़ा में

time witness

अल्मोड़ा, । प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि कि संसदीय राज्य भाषा समिति की तीसरी उपसमिति 05 मई 2017 को जनपद के भ्रमण पर आ रही हैं। 05 मई को 12ः00 बजे रानीखेत पहुॅचकर वहां स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ इण्डिया में भ्रमण कर रात्रि विश्राम करेंगी। 06 मई को प्रातः 10ः00 बजे रानीखेत से प्रस्थान कर पं0 गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान विकास आयुक्त कार्यालय हस्त शिल्प राष्ट्रीय प्रतिदर्श कार्यालय एवं पं0 गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान विकास का भ्रमण करेंगी। 07 मई को 10ः00 को हल्द्वानी के लिये प्रस्थान करेंगी।