आवारा कुत्तों की नसबंदी का कार्यक्रम प्रारंभ

आवारा कुत्तों की नसबंदी करते हुए।

अल्मोड़ा । नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने बताया कि नगर में आवारा कुत्तो की शिकायत निरन्तर प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए मेरे द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसके निदान हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिये अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि विषय की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने आवारा कुत्तो की नसबन्दी हेतु व्यय होने वाली धनराशि की व्यवस्था जिला प्रशासन के स्तर से करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि आज नगरपालिका के पार्किंग कम शापिंग काम्पलैक्स में आवारा कुत्तो की नसबन्दी का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। नगरपलिका अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली से आयी हुई फैन्डीकौश संस्था के माध्यम से आज 22 कुत्तो की नसबन्दी की गयी।

पिछले वर्ष भी नसबन्दी कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जिसमें 183 कुत्तो की नसबन्दी की गयी। उन्होंने बताया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डा0 बी0एस0 जगंपागीं की देखरेख में फैन्डीकौश संस्था के डा0 जुगल के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम ने आपरेशन प्रारम्भ किया जिसमें टीम के साथ 02 काम्पाउण्डर, 02 कैचर तथा 02 हैल्पर फैन्डीकौश संस्था से आये है। स्थानीय स्तर पर कामनी कश्यक एडवोकेट, पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भण्डारी, राजपाल, रूप सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने इसमें विशेष सहयोग दिया। यह कैम्प एक सप्ताह से अधिक समय तक चलेगा। पालिका अध्यक्ष ने जिलाधिकारी सविन बंसल का विशेष आभार व्यक्त किया है और कहा कि उनके द्वारा दी गयी वित्तीय सहायता से यह कार्य कराया जाना सम्भव हुआ।