नशे के सौदागरों एवं इनका समर्थन करने वाले नेताओं के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मोर्चा

Strict action should be taken against drug dealers
मोर्चा पदाधिकारी डीजीपी को पत्र सौंपते हुए।

देहरादून। Strict action should be taken against drug dealers प्रदेश भर में नशे के सौदागरों का खात्मा एवं इनका समर्थन करने वाले नेताओं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जन संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

पुलिस मुखिया अभिनव कुमार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि नशे के खात्मे को लेकर मोर्चा द्वारा जन जागरण अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत आज पुलिस मुखिया  को पूरे मामले से अवगत कराया गया, जिसमें नशा कारोबार करते हुए एक बार से अधिक बार पकड़े जाने पर इनके खिलाफ गैंगस्टर इत्यादि की कार्रवाई का सुझाव सरकार को देने का आग्रह किया गया।

नेगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जिस तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं तथा नित नए-नए नशे का सेवन कर रहे हैं, निश्चित तौर पर परिवार व समाज को खोखला करने के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं द्य शुरुआती दौर में 2-4 युवाओं ने इसका सेवन किया तथा देखा-देखी कई युवा इसकी गिरफ्त में आए और फिर एक दूसरे का अनुसरण कर इस व्यापार में महिलाएं तक शामिल हो गईं।

नेगी ने कहा कि नशे के सौदागरों ने नशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए छोटे बच्चों को भी थोड़ा बहुत लालच देकर अपने वश में कर लिया है द्य नशे के सौदागरों एवं उनका समर्थन करने वाले नेताओं जनप्रतिनिधियों एवं इनके गुर्गों के खिलाफ भी सबको मिलकर मुहिम चलानी होगी, जिससे ऐसे सौदागर रूपी नेता समाज में न पनप सकें।

नेगी कहा कि शुरुआती दौर में छोटे-मोटे सौदागरों ने थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा कर अपना मकान कारोबार खड़ा किया तथा उनके ठाट-बाट देख कर अन्य युवाओं ने भी इस नशे को अपना कारोबार बनाया एवं फिर इसका सेवन करने लगे और फिर बर्बाद हो गए। नेगी ने कहा कि आकंठ नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं के लिए फिर से नई शुरुआत करने एवं इनको मुख्यधारा में जोड़ने के सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद रहे।

सेवा विस्तार दिया जाना अधिकारियों के हक पर डाका : मोर्चा
सरकार को गुमराह कर अधिकारियों ने बांट दिए आसन कंजर्वेशन में स्टोन क्रशर के लाइसेंसः मोर्चा
शासन का भी खौफ नहीं रहा सिडकुल कोः मोर्चा