शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ इस समय मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म के नाम को लेकर भी काफी समय तक कई सवाल सामने आते रहे हैं। पहले तो फिल्म का नाम तय नहीं हो पा रहा था, और उसके बाद इस फिल्म के बेशुमार नाम सामने आए जिनमें ‘रहनुमा’ और ‘रंग’ जैसे नाम शामिल हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : हैरी और सेजल के रोमांस का सफर
फिर आखिरकार इस फिल्म का नाम ‘जब पेरी मैट सेजल’ रख दिया गया, उस नाम के बाद दर्शकों ने आलोचना करते हुए कहा कि इस फिल्म की नकल हॉलीवुड फिल्म ‘वेन हैरी मेट सैली’ से किया गया। इस संबंध में एक इवेंट में जब अनुष्का शर्मा से सवाल किया गया कि क्या उनकी फिल्म हॉलीवुड फिल्म की नकल है, तो अभिनेत्री ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए सारा दोष अभिनेता रणबीर कपूर पर लगा दिया।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए शाहरूख की बेटी अपने पिता की किस चीज से है परेशान
अनुष्का शर्मा का कहना था कि ‘वे लोग जिन्हें जब हैरी मेट सेजल का नाम पसंद नहीं आया वह रणबीर कपूर को इसका दोषी ठहराएंगे, हम बहुत जल्द एक वेबसाइट बनाने जा रहे हैं जहां दर्शकों के लिए सभी शिकायतों को रणबीर कपूर के लिए लिख सकते हैं’ । अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि अभिनेत्री ने रणबीर कपूर का नाम क्यों लिया, तो आप को याद करा दें कि फिल्म का नाम ‘जब हैरी मेट सेजल’ का आइडिया रणबीर कपूर ने ही दिया था। जिसके लिए शाहरुख खान ने रणबीर कपूर को 5 हजार रुपए का इनाम भी दिया।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों एयरपोर्ट पर शाहरूख ने अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर लगाई दौड़
गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इम्तियाज अली के निर्देश में बनने वाली फिल्म इस महीने 4 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।